Maha Cyclone की वजह से देश के कई राज्यों में हाई अलर्ट, प्रशासन मुस्तैद | वनइंडिया हिंदी

2019-11-03 728

The occurrence of two cyclones appearing simultaneously is rare. Even when it is about the Arabian Sea, it is difficult to believe it. Cyclones are rarely seen in the Arabian Sea, but this time not one, but two cyclones have appeared simultaneously in the Arabian Sea. This time the pictures which have come out from the satellite have surprised everyone. Cyclone 'Kyar' and Cyclone 'Maha' can be seen together in the pictures.

एक साथ दो-दो साइक्लोन दिखने की घटना दुर्लभ ही होती है। वह भी जब बात अरब सागर की हो तो इस पर यकीन करना ही कठिन होता है। अरब सागर में साइक्लोन कम ही आते हैं, लेकिन इस बार अरब सागर में एक नहीं बल्कि दो दो साइक्लोन एक साथ दिखाई दिए हैं। इस बार सेटेलाइट से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उन्होंने हर किसी को हैरत में डाल दिया है। तस्वीरों में साइक्लोन 'क्यार' औऱ साइक्लोन 'महा' को एक साथ देखा जा सकता है।

#MahaCyclone #HeavyRainfall